अच्छा काम करने पर रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को मिला पुरस्कार
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत किया.
गया. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत किया. समारोह का उद्घाटन महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सुनीता सिंह व अन्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अमरेंद्र कुमार, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बीके सिंह सहित मुख्यालय व पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक उपस्थित थे. इस समारोह में महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह द्वारा वर्ष 2023-24 में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिए कुल 92 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए विभाग व मंडलों के मध्य दक्षता व सर्वांगीण दक्षता शील्ड भी प्रदान किया गया. समारोह के दौरान समग्र क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य दक्षता के लिए 2023-24 का महाप्रबंधक दक्षता शील्ड पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल को प्रदान किया गया. रनर्स अप कप धनबाद मंडल को मिला. जीएम ने कहा कि पूर्व मध्य रेल अपनी स्थापना काल से अब तक के अविस्मरणीय सफर के दौरान कई उपलब्ध्यिां हासिल कर चुका है. हमारी कार्य संस्कृति व निरंतर प्रयासों का परिणाम है कि कुल प्रारंभिक आय के मामले में पूर्व मध्य रेल को भारतीय रेल में चालू वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह तक सर्वाधिक राजस्व प्राप्त करने वाले जोन का गौरव हासिल हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
