औचक निरीक्षण के दौरान जांच करते एएसपी

पुलिस अफसरों को दिये निर्देश

By KANCHAN KR SINHA | July 14, 2025 9:31 PM

पुलिस अफसरों को दिये निर्देश

बेलागंज.

अपर पुलिस अधीक्षक-एएसपी अनवर जावेद अंसारी सोमवार को चाकंद थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने ओडी पदाधिकारी व गश्ती दल की सजगता और सतर्कता की जांच की. तत्पश्चात उन्होंने चाकंद थानाध्यक्ष अवध किशोर को थानों में संधारित की जाने वाली सभी संचिकाओं को अद्यतन रखने, वारंट, इश्तिहार, कुर्की एवं लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने, फरार, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, अपराधियों और असामाजिक तत्वों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, आसूचना संकलन करने और प्रभावी पेट्रोलिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है