प्रखंड के 119 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया
सक्षमता परीक्षा उतीर्ण एवं काउंसिलिंग पूर्ण करनेवाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण शनिवार को किया गया.
डुमरिया. सक्षमता परीक्षा उतीर्ण एवं काउंसिलिंग पूर्ण करनेवाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण शनिवार को किया गया. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एवं काउंसिलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण शनिवार को किया गया. प्रखंड के प्लस टू जनता उच्च विद्यालय डुमरिया के प्रांगण में शिविर आयोजन कर नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा प्रखंड मुख्यालय डुमरिया के 119 विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र विशेष समारोह में प्रदान करने का निर्देश दिया गया था. निर्देश के आलोक में प्रखंड प्लस टू जनता उच्च विद्यालय डुमरिया में शिविर के माध्यम से नियुक्ति पत्र शनिवार को दिया गया. प्रखंड साधनसेवी श्रीधर पाठक, मो तनवीर आलम, प्रेमलता कुमारी, मंजू कुमारी, शिक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
