असामाजिक तत्वों ने चहारदीवारी को किया ध्वस्त

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तपसी टोला कठौतिया गांव निवासी पूर्व सरपंच बाबूचंद यादव के खेत पर बनी चहारदीवारी को बीते देर रात असामाजिक तत्वों ने ध्वस्त कर दिया.

By Roshan Kumar | May 28, 2025 8:20 PM

मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तपसी टोला कठौतिया गांव निवासी पूर्व सरपंच बाबूचंद यादव के खेत पर बनी चहारदीवारी को बीते देर रात असामाजिक तत्वों ने ध्वस्त कर दिया. इस मामले में पूर्व सरपंच ने संबंधित थाना व अंचल कार्यालय को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है. हालांकि आवेदन आधार पर पुलिस घटना स्थल निरीक्षण किया है. जानकारी के अनुसार कुछ असामाजिक तत्वों का खेत की तरफ जमावड़ा लगा रहा है. बताया कि असामाजिक तत्व के लोग विकास कार्यों से असंतुष्ट होकर निंदनीय कार्य किया. इससे लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है