उग्र लोगों ने जाम की सड़क
यमुने नदी में डूबे युवक का शव बरामद, परिवार में मचा कोहराम
यमुने नदी में डूबे युवक का शव बरामद, परिवार में मचा कोहराम प्रतिनिधि, परैया. प्रखंड के झिकटिया गांव के 22 वर्षीय युवक की यमुने नदी में डूबने से मौत हो गयी. युवक की पहचान नरेंद्र कुमार वर्मा के सबसे छोटे पुत्र ऋतुराज के रूप में हुई है. घटना रविवार की शाम तब हुई, जब ऋतु राज अपने बड़े भाई दीपक कुमार के साथ चंदौती थाना क्षेत्र के जमने गांव में बोरिंग का काम खत्म करने के बाद नदी में हाथ-पैर धोने गये थे. अचानक पैर नदी में फिसल गया और वह नदी की गहरी खाई में चले गये. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोगों ने नदी में खोज-बीन की. लेकिन, गहरे पानी की वजह से ग्रामीण ऋतु राज को खोज नहीं पाये. प्रशासन को सूचना दी गयी. तत्काल गोताखोरों को बुलाया गया, जिन्होंने सोमवार को कड़ी मशक्कत के बाद ऋषि राज का शव बरामद किया. शव मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को गया-टिकारी सड़क पर रखकर जाम कर दिया. सूचना के बाद पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर कर जाम हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेजा. सोलरा मुखिया सुधा शर्मा ने परिजनों को कबीर अंत्येष्टि की राशि दी. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ऋतुराज अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और बोरिंग मिस्त्री का काम करके परिवार को सहारा देते थे. उनकी अचानक मौत से माता-पिता और बड़े भाई गहरे सदमे में हैं. गांव में भी मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
