गुरारू में पाकिस्तान के झंडे को फूंक जताया आक्रोश

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को श्रीरामनवमी पूजा समिति के नेतृत्व में गुरारू चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 26, 2025 7:20 PM

गुरारू.

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को श्रीरामनवमी पूजा समिति के नेतृत्व में गुरारू चौक पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर विरोध किया गया. इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के झंडे को पैरों तले कुचला फिर आग लगाकर जला दिया. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान राजेश राठौर ने कहा कि यह दुखद घटना है. इसमें शामिल आतंकियों पर केंद्र सरकार कड़ी कार्रवाई करे, ताकि इस तरह घटना दोबारा नहीं हो. इस घटना से पूरे देश में मातम है. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक बिट्टू कुमार ने कहा कि आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता. लेकिन उसका मजहब अवश्य होता है, यह साफ दिखाई देता है. उन्होंने सरकार से आतंकवादी के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग की है. इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, शिक्षक बिट्टू कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, चंचल यादव, प्रीतम गुप्ता, अनूप कुमार पाठक, मुना गुप्ता, मोनू गुप्ता, गुंजन मिश्रा, प्रमोद कुटियार समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है