थाने में शिकायत करने आये बुजुर्ग से ठगी, मामला दर्ज
खिजरसराय थाने में शिकायत करने आये एक बुजुर्ग से ₹15000 ठगी का मामला प्रकाश में आया है.
खिजरसराय. खिजरसराय थाने में शिकायत करने आये एक बुजुर्ग से ₹15000 ठगी का मामला प्रकाश में आया है. बुजुर्ग रामचंद्र यादव को थाने के बाहर झांसा देकर एक युवक ने नीमचक बथानी थाने से ट्रैक्टर छुड़ा देने के एवज में स्कॉर्पियो में बैठाकर 15000 लेकर चलते बना. मामला यू है कि इस्माइलपुर के प्रमोद सिंह से बहोरमा के रामचंद्र यादव ने ट्रैक्टर खरीदा था. ट्रैक्टर खरीदने के बाद रामचंद्र यादव ने ₹25000 रुपये ट्रैक्टर मालिक प्रमोद सिंह को नहीं दिया था. लेनदेन की शर्तों के अनुसार प्रमोद सिंह की सूचना पर उस ट्रैक्टर को नीमचक बथानी थाने की पुलिस अपने साथ ले गयी थी. अब रामचंद्र यादव खिजरसराय थाने में गुहार लगाने पहुंचा था कि प्रमोद सिंह को बुलाकर मैं गाड़ी का पैसा देने का तैयार हूं. कागज मेरे नाम से स्थानांतरित कर दिया जाये. इसी बीच किसी शातिर की नजर रामचंद्र यादव पर पड़ गयी. उसने रामचंद्र यादव को अपने स्कॉर्पियो में बैठाकर नीमचक बथानी थाने से गाड़ी छुड़ा देने के नाम पर 15000 की ठगी कर ली. स्थिति का ध्यान आने पर रामचंद्र यादव अपना सर पकड़ कर रो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
