अमित लोहानी को मिला बूथ लेवल एजेंट-एक का प्रमाणपत्र

भारतीय जनता पार्टी के वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहानी को चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली में आयोजित बीएलए-एक (बूथ लेवल एजेंट) प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया.

By NIRAJ KUMAR | April 20, 2025 6:54 PM

गया. भारतीय जनता पार्टी के वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहानी को चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली में आयोजित बीएलए-एक (बूथ लेवल एजेंट) प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. यह प्रमाणपत्र उप चुनाव आयुक्त द्वारा प्रमाणित है, जिसे भाजपा प्रदेश चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक राधिका रमन ने सौंपा. मालूम हो कि बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने इसके लिए अमित लोहानी का नाम प्रस्तावित किया था, जो उनकी संगठनात्मक सक्रियता और कार्यनिष्ठा का परिचायक है. प्रशिक्षण पूर्ण कर पटना आगमन पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने श्री लोहानी को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत व पार्टी की ओर से सम्मानित किया. इस महत्वपूर्ण अवसर पर श्री लोहानी को गया जिला का संगठनात्मक कार्यभार भी सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है