चुनाव संपन्न होने के बाद जनता, कार्यकर्ता सुस्त पर जीते सभी विधायक पहुंचे राजधानी

इस चुनाव में जनता के वोट से चुने गये विधायक को अभी आराम हराम है

By KANCHAN KR SINHA | November 15, 2025 8:22 PM

वरीय मुख्य संवाददाता, गया जी बिहार विधानसभा चुनाव का 18 अक्तूबर को गजट के बाद से न केवल प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी बल्कि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व आम अवाम सक्रिय हो गये थे. 25 दिनों की कसरत के बाद 14 नवंबर को परिणाम घोषित हुआ. परिणाम घोषित होने के साथ ही जनता, कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी थोड़े आराम की मुद्रा में हैं. लेकिन, इस चुनाव में जनता के वोट से चुने गये विधायक को अभी आराम हराम है. जानकारी के मुताबिक जीते सभी विधायक राजधानी पटना पहुंच गये हैं. वह अलग-अलग पार्टियों के विधायक दल की बैठक होनेवाली है. हम के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पांडेय के मुताबिक उनकी पार्टी के विजयी सभी विधायक शनिवार को पटना रवाना हो चुके हैं. उधर, भाजपा के मीडिया प्रभारी ने भी बताया कि उनकी पार्टी से विजयी विधायक भी रात में ही पटना के लिए रवाना हो गये थे, जबकि राजद व लोजपा के विजयी विधायक भी पटना चले गये हैं. अब सभी को नयी सरकार के गठन व मुख्यमंत्री कौन? की खबर पाने को लेकर बेचैनी है. अब हर चौक-चौराहे, चाय-पान की गुमटी व दलान से लेकर खेत-खलिहान तक सरकार के गठन को लेकर ही चर्चा है. बाजी तो एनडीए मार गयी है, पर सरकार बनाने को लेकर अब भी तरह-तरह की कयासें लगायी जा रही हैं. कई लोग तो पटना में पार्टी नेताओं से लगातार संपर्क में हैं और वहां से मिल रही खबरों को अपने बीच शेयर कर रहे हैं. यूं कहें कि सरकार के गठन तक राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है. किसानों के खेतों में धान की कटनी जोरों पर लगी है साथ ही रबी फसल के लिए खेत तैयार करने का काम भी चल रहा है. इस बीच किसान व खेतिहर मजदूर तक समय निकाल कर थोड़ा मोबाइल पर समाचार आदि सुन कर फिर थोड़े देर काम कर रहे हैं. लोगों में अजीब सी उत्सुकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है