पुलिसिया दबाव में आरोपित पति ने कोर्ट में किया सरेंडर

पुलिसिया दबाव में आरोपित पति ने कोर्ट में किया सरेंडर

By KANCHAN KR SINHA | July 14, 2025 7:59 PM

निशा हत्याकांड

प्रतिनिधि, मानपुर.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जनकपुर मुहल्ले की रहने वाली निशा की हत्या के मामले में आरोपित पति अभिषेक कुमार (पेशे से एमआर) ने पुलिसिया दबाव के कारण सोमवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. निशा हत्याकांड की तहकीकात कर रहे अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि निशा की हत्या उसके परिवार वालों ने दहेज प्रताड़ना को लेकर की थी. इसमें पति, सास, ससुर समेत दो देवरों को भी नामजद आरोपित बनाया गया है. इस मामले में आरोपित सास को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. ससुर विजय कुमार व देवर अब भी फरार चल रहे हैं. गौरतलब है कि जनकपुर मुहल्ले निवासी अभिषेक कुमार की पत्नी निशा कुमारी की हत्या पिछले 16 जून को कर दी गयी थी. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के उपरांत मायके के परिजनों को सौंप दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है