बालू खनन के मामले में आरोपित ट्रैक्टर मालिक गिरफ्तार
मुफस्सिल थाने की पुलिस ने फल्गु नदी से अवैध बालू खनन मामले में फरार चल रहे ट्रैक्टर मालिक संतोष सिंह को पुलिस ने गुरुवार की सुबह सिद्धार्थपुरी मुहल्ले से गिरफ्तार कर लिया.
मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने फल्गु नदी से अवैध बालू खनन मामले में फरार चल रहे ट्रैक्टर मालिक संतोष सिंह को पुलिस ने गुरुवार की सुबह सिद्धार्थपुरी मुहल्ले से गिरफ्तार कर लिया. केस अनुसंधानकर्ता सह अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि अक्तूबर माह में फल्गु पूर्वी तट स्थित बकरी फार्म के समीप से अवैध बालू खनन करते 21 ट्रैक्टर को जब्त किया गया था. इसमें स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धार्थपुरी रोड नंबर एक कॉलोनी का रहनेवाला संतोष सिंह का ट्रैक्टर भी जब्त हुआ था. ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने मलिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. इसमें वह फरार चल रहा था. गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के साथ कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
