Gaya News : देश के विकास में शिक्षाविदों का अतुलनीय योगदान : मंत्री
Gaya News : जीएनआइओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा गया व आसपास के जिलों के शिक्षाविदों को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया.
गया जी. शहर के एक निजी होटल में दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में स्थित देश की जानीमानी संस्था जीएनआइओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा गया व आसपास के जिलों के शिक्षाविदों को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. इस दौरान गया व आसपास के विभिन्न जिलों से आये 130 से अधिक शिक्षाविदों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया. यह समारोह शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षाविदों को प्रोत्साहित करने और उनके प्रयासों को पहचान देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक डॉ अनिल कुमार, गया नगर निगम के मेयर बीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, ज्ञान भारती एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक रोमित कुमार, अर्श हॉस्पिटल के निदेशक डॉ नवनीत निश्चल, एडीएम राहुल कुमार, प्रख्यात चिकित्सक डॉ टी शर्मा, कैरियर गाइडेंस के निदेशक सौरव सिंह, अविनाश कुमार एवं जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के रीजनल हेड अमित रंजन उपस्थित रहे. अपने संबोधन में मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि शिक्षाविद समाज की नींव होते हैं. उनका योगदान देश के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस प्रकार के आयोजनों से शिक्षाविदों को सम्मान मिलता है और नयी पीढ़ी को बेहतर शिक्षा देने की प्रेरणा मिलती है. नगर निगम के मेयर बीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान समाज की समृद्धि का प्रतीक है. ज्ञान भारती एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक रोमित कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि आज इतनी बड़ी संख्या में शिक्षाविदों का सम्मान गया शहर के लिए गर्व की बात है.संस्थान के ग्रुप हेड आउटरीच पंकज कुमार ने अपने संबोधन के दौरान गया व आसपास से आए हुए समस्त शिक्षाविदों का आभार व्यक्त किया. संस्था के रीजनल हेड अमित रंजन ने अपने आख्यान में आधुनिक परिवेश में शिक्षाविदों के बढ़ती हुई जिम्मेदारियों को रेखांकित किया. करियर गाइडेंस संस्था के निदेशक सौरव सिंह एवं अविनाश कुमार ने भी संबोधित किया. संस्थान के सीइओ स्वदेश कुमार सिंह ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों कि पुनरावृत्ति का वादा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
