चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को भेजा गया जेल

आमस थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपित की पहचान रोशनगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी हाशिम अंसारी के रूप में की गयी है.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 25, 2025 7:34 PM

शेरघाटी. आमस थाने की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपित की पहचान रोशनगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी हाशिम अंसारी के रूप में की गयी है. रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस के द्वारा जिले में अपराधियों की घर-पकड़ के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को शेरघाटी-इमामगंज पथ पर हरदासपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा. तभी सशस्त्र बल के सहयोग से उसे मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया. पकड़े गये व्यक्ति से मोटरसाइकिल के कागजात प्रस्तुत करने के लिए कहा गया. लेकिन, उसने बाइक का कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया. पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. जिसका कांड संख्या 159/25 है. उन्होंने कहा कि विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है