साफ करने के बहाने लाखों के गहने लेकर महिला हुई गायब

खिजरसराय बाजार के शिवाला के पास फेरी लगाकर पुराने बर्तन बदलकर नये बर्तन देने वाली एक शातिर महिला ने लाखों रुपये मूल्य के जेवरात गायब कर दिये हैं.

By ROHIT KUMAR SINGH | November 28, 2025 6:43 PM

खिजरसराय.

खिजरसराय बाजार के शिवाला के पास फेरी लगाकर पुराने बर्तन बदलकर नये बर्तन देने वाली एक शातिर महिला ने लाखों रुपये मूल्य के जेवरात गायब कर दिये हैं. तीन दिन पूर्व, यह फेरीवाली महिला अशोक कुमार के घर पहुंची थी और पुराने बर्तन के बदले नये बर्तन दिये थे. इसके बाद, उसने घर के लोगों को विश्वास में लिया और उनके जेवरात को चमकाने की बात कही. महिला के झांसे में आकर, घर की महिलाओं ने अपने-अपने जेवर उसे सौंप दिए. महिला जेवर चमकाकर 24 घंटे बाद वापस लाने की बात कहकर वह चली गयी. जब अगले दिन शुक्रवार की शाम तक वह महिला जेवर लेकर वापस नहीं आयी, तब लोगों को एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो चुके हैं. इस घटना के सामने आने के बाद ठगी को लेकर बाजार के चौक-चौराहों पर चर्चाएं गर्म हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है