बाइपास पर हाइवा ने दंपती को कुचला, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
दिनेश प्रसाद अपनी पत्नी रेणु कुमारी के साथ गया जी शहर से दवा लेकर बाइक से घर लौट रहे थे
गया जी. विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरीटांड़-बाइपास रोड पर शनिवार को तेज गति से आ रही एक हाइवा ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया. इससे पति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद हाइवा को छोड़ कर ड्राइवर वहां से भाग निकला. मरनेवाले की पहचान मगध विश्वविद्यालय थाने के तुरीबुजुर्ग गांव के रहनेवाले 40 वर्षीय दिनेश कुमार के रूप में की गयी है. इधर, घटना के बाद घटनास्थल पर मची अफरातफरी से गहमागहमी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. लेकिन, घटना की जानकारी पाते ही विष्णुपद थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण, दारोगा शैलेश कुमार सहित डायल 112 की पुलिस टीम वहां पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू कराया और दोनों वाहनों को जब्त किया. जानकारी के अनुसार, दिनेश प्रसाद अपनी पत्नी रेणु कुमारी के साथ गया जी शहर से दवा लेकर बाइक से घर लौट रहे थे. लेकिन, होनी को कुछ और ही मंजूर था. वह जैसे ही घुघरीटांड़ बाइपास के समीप पहुंचे, हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलते ही विष्णुपद थाने की पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
क्या कहते हैं विष्णुपद थानाध्यक्ष
विष्णुपद थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. घटनास्थल से हाइवा व बाइक को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में दिनेश कुमार के भाई उमेश यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जारी रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
