ठनके से मंदिर के शिखर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टिकारी-मऊ मार्ग पर चिरैली गांव के समीप स्थित अतिप्राचीन संतोषी माता मंदिर के शिखर पर ठनका से मंदिर के शिखर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

By KANCHAN KR SINHA | October 3, 2025 8:21 PM

टिकारी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टिकारी-मऊ मार्ग पर चिरैली गांव के समीप स्थित अतिप्राचीन संतोषी माता मंदिर के शिखर पर ठनका से मंदिर के शिखर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. यह घटना बुधवार की दोपहर अचानक से हुई. गरज के साथ तेज बारिश के दौरान घटना हुई. स्थानीय लोगो ने बताया कि जीर्णशीर्ण हालत वाले इस मंदिर का विगत कई माह से स्थानीय लोगों के सहयोग से जीर्णोद्धार कराया जा रहा था. बुधवार को तेज बारिश के साथ हुई ठनका से मंदिर का शिखर व अन्य भाग क्षतिग्रस्त हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है