अमोखर गांव में गैस सिलेंडर से लगी भीषण आग
शादी के बाद टेंट के सामान समेत लाखों की संपत्ति राख
शादी के बाद टेंट के सामान समेत लाखों की संपत्ति राख प्रतिनिधि, परैया. थाना क्षेत्र के अमोखर गांव में बुधवार की रात एक घर में आग लगने की घटना सामने आयी है. खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. इससे घर में रखे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. पीड़ित मिथिलेश दास ने बताया कि हाल ही में उनके घर में एक शादी संपन्न हुई थी. आग लगने के समय घर में टेंट हाउस का काफी सारा सामान रखा हुआ था. गैस सिलेंडर से शुरू आग की लपटों में 25 कंबल, 10 दर्री, एक मोबाइल, एक साउंड मिक्सचर मशीन, अनाज, कपड़े और नकदी 15,000 रुपये जलकर राख हो गये. घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया और आग को फैलने से रोका, जिससे आसपास के अन्य घरों को सुरक्षित किया जा सका. इस घटना के बाद जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद विद्यार्थी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने तत्काल अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग रखी है. सीओ केशव किशोर ने घटना की गंभीरता को देख तत्काल मामले की जांच शुरू करा दी है. ताकि, सरकारी नियमानुसार परिवार को सहायता प्रदान की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
