825 यात्रियों से वसूला 3.83 लाख रुपये जुर्माना

सासाराम से लेकर रफीगंज तक चला टिकट जांच अभियान, महाबोधि एक्सप्रेस में भी विशेष जांच

By ROHIT KUMAR SINGH | December 10, 2025 5:30 PM

सासाराम से लेकर रफीगंज तक चला टिकट जांच अभियान, महाबोधि एक्सप्रेस में भी विशेष जांच

संवाददाता, गया जी. सासाराम से लेकर रफीगंज रेलवे स्टेशन तक किलेबंदी कर टिकट की जांच की गयी है. इसके अलावा गया से नयी दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन में विशेष कर टिकट जांच की गयी. इस अभियान में अलग-अलग जगहों पर 825 यात्रियों से तीन लाख 83 हजार रुपये की वसूली गयी है. इस दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ व सुरक्षा बल की पर्याप्त तैनाती की गयी थी. यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने की सलाह दी गयी और जागरूकता भी बढ़ायी गयी. रेलवे अधिकारियों की टीम ने बताया कि इस अभियान में कुल 825 यात्री बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते पाये गये, जिनसे जुर्माने के रूप में तीन लाख 83 हजार रुपये का राजस्व अर्जित किया गया है. चेकिंग के दौरान टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ देखी गयी. रेल अधिकारियों ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे सदैव उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें. टिकट काउंटर, वेबसाइट, मोबाइल एप व एटीवीएम के माध्यम से टिकट लेना अब और भी सरल हो गया है. बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है.

महाबोधि एक्सप्रेस में लगातार चलेगा अभियान

गया से नयी दिल्ली के बीच चलने वाली महाबोधि एक्सप्रेस यात्रियों की पहली पसंद मानी जाती है. प्रतिदिन हजारों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. रेलवे अधिकारियों ने महाबोधि एक्सप्रेस में नियमित रूम से टिकट चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया है. अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत जरूरी है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कई बार भीड़ का फायदा उठाकर कुछ यात्री बिना टिकट यात्रा करने की कोशिश करते हैं, जिससे न केवल राजस्व की क्षति होती है, बल्कि अन्य यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है. इन स्थितियों पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे ने एक विशेष जांच टीम गठित की है, जो ट्रेन के हर कोच में सघन चेकिंग करेगी. इसके अलावा बिना टिकट पकड़े जाने पर निर्धारित नियमों के तहत जुर्माना भी वसूला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है