दीक्षांत समारोह को लेकर एमयू में शुरू हुआ स्वच्छता व सौंदर्यीकरण अभियान
दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों की उपलब्धियां, अनुसंधान कार्य व सामाजिक योगदान का उत्सव मनाया जायेगा
फोटो- गया बोधगया 210- दीक्षांत समारोह की तैयारी के तहत पार्कों का सौंदर्यीकरण शुरू
कुलपति ने कहा- दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों की उपलब्धियां, अनुसंधान कार्य व सामाजिक योगदान का उत्सव मनाया जायेगावरीय संवाददाता, बोधगया
दीक्षांत समारोह की तैयारियों के तहत विश्वविद्यालय परिसर में सौंदर्यीकरण व साफ-सफाई के कार्य प्रगति पर है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी विभागों, छात्रावासों, उद्यानों तथा मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर दीक्षांत समारोह स्थल तक व्यापक स्तर पर स्वच्छता व सौंदर्यीकरण अभियान चलाया जा रहा है. कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने बताया कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के गौरव व परंपरा का प्रतीक होता है. इसलिए परिसर को स्वच्छ, आकर्षक एवं व्यवस्थित रूप देने के लिए सभी संबंधित इकाइयों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह केवल औपचारिक तैयारी नहीं है, बल्कि स्वच्छ परिसर, सुंदर परिसर के आदर्श को मूर्त रूप देने का अवसर भी है. कुलपति ने बताया कि बागवानी कार्य, पौधारोपण, रंग-रोगन, सड़क मरम्मत, भवनों की सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था से जुड़े कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए विभिन्न समितियां गठित की गयी हैं. विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों से इन तैयारियों में सक्रिय सहभागिता की अपील की गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की उपलब्धियां, अनुसंधान कार्य व सामाजिक योगदान का उत्सव मनाया जायेगा. अतएव यह आवश्यक है कि परिसर का हर कोना इस अवसर की गरिमा को प्रतिबिंबित करें. उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर को मगध विश्वविद्यालय में 22वां दीक्षांत समारोह का आयोजन होना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
