बधार में रखे पुआल की पुंज में लगी आग

डुमरिया थाना क्षेत्र के मांडर बाजार के समीप मंगलवार को बधार में रखे पुआल के पुंज में अचानक आग लग गयी. घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी.

By KANCHAN KR SINHA | December 3, 2025 5:17 PM

डुमरिया. डुमरिया थाना क्षेत्र के मांडर बाजार के समीप मंगलवार को बधार में रखे पुआल के पुंज में अचानक आग लग गयी. घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत डुमरिया पुलिस को सूचना दी. पुलिस दल बल के साथ पहुंची और दमकल को जानकारी दी. दमकल के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने बिजली मोटर पंप से आग बुझाने का प्रयास किया. बाद में दमकल ने आग पर काबू पाया. पिपरा गांव के पीड़ित किसान कुमार सिंह और रणविजय सिंह ने बताया कि आग से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि करीब 6-7 बीघा खेत से निकला पुआल जानवरों के चारे के लिए जमा कर रखा था. गेहूं की बोआई के बाद इसका कुट्टी कटवाना था. आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है