नगर पंचायत के लिए 27 करोड़ 39 लाख का बजट प्रस्तुत

बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष मथुरा यादव की अध्यक्षता में डोभी नगर पंचायत का बजट अधिवेशन का आयोजन किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 2, 2025 9:26 PM

डोभी. बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष मथुरा यादव की अध्यक्षता में डोभी नगर पंचायत का बजट अधिवेशन का आयोजन किया गया. इसमें डोभी नगर पंचायत के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 27 करोड़ 39 लाख का बजट प्रस्तुत किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी कनिका राज व सभी वार्ड पार्षद की मौजूदगी में सर्वसम्मति से बजट पास हुआ.नगर पंचायत डोभी के संपूर्ण विकास के लिए बजट में कई प्रावधान किये गये हैं. बजट का 30 फीसदी हिस्सा नगर पंचायत अंतर्गत शहरी गरीबों की मूलभूत सुविधाओं के लिए समर्पित किया गया है. बजट में आवास योजना, नल जल, पेय जल, सार्वजनिक शौचालय, नाली – गली निर्माण, अशोक सम्राट जल जीवन हरियाली के लिए प्रावधान किये गये हैं. साथ ही नगर पंचायत की आंतरिक मद को मजबूत करने पर भी सहमति बनी, होल्डिंग टैक्स, विज्ञापन कर को लागू करने पर भी बात की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है