15 सदस्यीय पूजा समिति का किया गठन

शहादत दिवस के अवसर पर श्री चित्रगुप्त परिवार कल्याण समिति की बैठक डुमरिया मंदिर ब्राह्मणीघाट में रविवार को हुई. बैठक में सर्वसम्मति से स्थल का चयन किया गया है.

By NIRAJ KUMAR | March 23, 2025 7:27 PM

गया. शहादत दिवस के अवसर पर श्री चित्रगुप्त परिवार कल्याण समिति की बैठक डुमरिया मंदिर ब्राह्मणीघाट में रविवार को हुई. बैठक में सर्वसम्मति से स्थल का चयन किया गया है. साथ ही 15 सदस्यीय पूजा समिति का गठन किया गया है. आठ सदस्यीय मार्गदर्शन समिति बनायी गयी. इसमें अधिवक्ता ओमप्रकाश, अधिवक्ता सुनील कुमार सिन्हा, रिटायर्ड अधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा, रंजीत कुमार सिन्हा, प्रभात शंकर, अंजय शंकर दफतुआर, डॉ महेंद्र प्रसाद व अंजनी कुमार सिन्हा शामिल हुए. सात सक्रिय सदस्य के रूप में जितेंद्र कुमार सिन्हा जितु, संजय कुमार सिन्हा मनमाधो, गिरेंद्र कुमार सिन्हा मुन्ना, विश्व रंजन सिन्हा पुतुन, राकेश कुमार सिन्हा, गणेश प्रसाद व तपन कुमार को रखा गया. बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता ओमप्रकाश और संचालन अमरेंद्र कुमार वर्मा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार सिन्हा ने किया. बैठक में इनके अलावा अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा, संजय कुमार जयपुरियार, ओमप्रकाश सिन्हा, अरविन्द चरण, रवि सिन्हा, अनूप कुमार सिन्हा, कुमुद वर्मा, अमित सिन्हा, मनोज कुमार सिन्हा शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है