दिनवा के गोली मारे आव हे तो रतिया के का होतइ…!

मानपुर : बिहार के गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के बकसरिया टोला में जब रविवार की सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक दो बार अपराधियों ने लाठी डंडा के अलावा गोली बम फेंका, तो आसपास के रहनेवाले गरीब परिवारों के सामने सुरक्षा का भय सताने लगा. डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 6:13 AM

मानपुर : बिहार के गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के बकसरिया टोला में जब रविवार की सुबह पांच बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक दो बार अपराधियों ने लाठी डंडा के अलावा गोली बम फेंका, तो आसपास के रहनेवाले गरीब परिवारों के सामने सुरक्षा का भय सताने लगा. डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह के पास सुरक्षा की बात रखते हुए 60 साल के वृद्ध महिला सुदमिया देवी ने बताया कि दिनवा के जब गोली मारे आव हव बाबू तो रतवा के का हाेतव. अब हमनी के जीना मुहाल करले हव. बेटी बहू के इज्जत नीलाम होबे के बात आ रहलो हे.

डीएसपी ने लोगों को सुरक्षा की बाबत बताते हुए थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के साथ थाने पर आपातकालीन बैठक की. रात में छापेमारी की रणनीति बनायी. गौरतलब है कि भाकपा माले के पूर्व सचिव कारू मांझी के कार्य व व्यवहार के खिलाफ एक महिला पुलिस के सामने न्याय की गुहार लगायी, लेकिन कारू के लोगों को यह बात रास नहीं आयी. इसके बाद वे लोग गोली बम फेंक कर अपना दबदबा बनाने का प्रयास किया. मुहल्ले के अंदर लोगों में गुस्सा साफ दिख रहा है. झोंपड़पट्टी के अंदर रहनेवाले महिलाओं में दहशत है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बकसरिया टोला में पहले से कारू मांझी के परिवार भी रह रहे हैं. फिलहाल भाकपा माले से कारू मांझी को निष्कासित कर दिया गया है.