ट्रेन हादसा : बेटे से मुलाकात कर बिहार लौट रही सविता की मौत

पटना : कानपुर ट्रेन हादसे में बिहार के गया की रहने वाली सविता श्रीवास्तव की भी मौत हो गयी है. सविता भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अपने बेटे से मिलकर इंदौर-पटना एक्सप्रेस से लौट रही थीं. सविता के घर में मातमी सन्नाटा पसर गया है. बताया जा रहा है कि सविता की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 2:38 PM

पटना : कानपुर ट्रेन हादसे में बिहार के गया की रहने वाली सविता श्रीवास्तव की भी मौत हो गयी है. सविता भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अपने बेटे से मिलकर इंदौर-पटना एक्सप्रेस से लौट रही थीं. सविता के घर में मातमी सन्नाटा पसर गया है. बताया जा रहा है कि सविता की मौत की सूचना रेलवे की ओर से फोन पर दी गयी. जिसके बाद परिजन तुरंत कानपुर के लिये रवाना हो गये.

सविता का पूरा परिवार गया के माड़नपुर मुहल्ले में रहता है. पड़ोसियों के मुताबिक सविता के परिजनों ने जो बताया, उसके मुताबिक फोन पर कहा गया कि सविता के शव की स्थिति काफी बिगड़ गयी है. उसे तुरंत ले जाने की आवश्यकता है. पड़ोसियों के मुताबिक सविता के शव का अंतिम संस्कार कानपुर गंगा किनारे ही किया जायेगा. ज्ञात हो कि इस हादसे में बिहार के लगभग 25 लोग मारे गये हैं.