आदित्य हत्याकांड : रॉकी की जमानत के खिलाफ SC में सोमवार को याचिका दायर करेगी बिहार सरकार

गया : बिहार में गयाके चर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपित राॅकी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. इस मामले में रॉकीको जमानत देने के पटना हाइकोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए बिहार सरकार सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी. उधर, आदित्य सचदेवाके पिता श्याम सचदेवा ने कहाहैकिबिहारसरकार के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 2:56 PM

गया : बिहार में गयाके चर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपित राॅकी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. इस मामले में रॉकीको जमानत देने के पटना हाइकोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए बिहार सरकार सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी. उधर, आदित्य सचदेवाके पिता श्याम सचदेवा ने कहाहैकिबिहारसरकार के साथ ही उनका परिवार रॉकी की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायरकरेगा.

इससे पहले इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित राॅकी यादवकी जमानतको लेकर पटना हाइकोर्ट के फैसले कोबिहार सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात की सामने आ रही थी. राज्य सरकार इस जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अब सोमवार को याचिका दायर करने जा रही है. हाइकोर्ट ने बुधवार को राॅकी यादव की जमानत याचिका मंजूर कर ली थी. रॉकी जदयू की निलंबित विधान पार्षद मनोरमा देवी का बेटा है. इससे पहले आदित्य के पिता ने कहाथा कि अगर इस मामले में राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट नहीं गयी, तो हम रॉकी की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.

उल्लेखनीय है कि सीवान के गवाह हत्याकांड में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन व नाैवीं की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में नवादा के विधायक राजबल्लभ प्रसाद को हाइकोर्ट से मिली जमानत रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार अपील कर चुकी है. शहाबुद्दीन की जमानत को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था, जबकि राजबल्लभ की जमानत पर अभी फैसला आना बाकी है.