गया मर्डर: ”रॉकी” हथियार के साथ गिरफ्तार

गया : बिहार रोड रेज मामले की जानकारी देते हुए आज गया की एसएसपी गरिमा मल्लिक ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी रॉकी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल किये गये हथियार को भी उसके पास बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 7:35 AM

गया : बिहार रोड रेज मामले की जानकारी देते हुए आज गया की एसएसपी गरिमा मल्लिक ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी रॉकी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में इस्तेमाल किये गये हथियार को भी उसके पास बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि जल्दी ही मामले के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसएसपी ने बताया कि रॉकी यादव ने अपने बयान में अपने जुर्म को कबूला है.

हालांकि एक टीवी चैनल से बात करते हुए रॉकी ने कहा कि मैंने गोली नहीं चलायी थी. वहीं घटना में मारे गये युवक के पिता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की है कि रॉकी यादव को वे फांसी दिलवाएं. गौरतलब है किजेडीयू नेता के बेटे रॉकी को पुलिस ने गया से करीब 25 किमी दूर बोधगया से गिरफ्तार कर लिया है. रॉकी ने सड़क पर शनिवार रात झगड़े में 20 वर्षीय एक युवक को कथित तौर पर गोली मारकर फरार था जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. गया की एसएसपी गरीमा मलिक ने कहा, ‘हां, हमने रॉकी को गिरफ्तार कर लिया है. हम पूछताछ के आधार पर जगह-जगह छापे मार रहे थे और इसी दौरान मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इससे पहले व्यवसायी पुत्र हत्याकांड में मुख्य आरोपित रॉकी यादव के पिता बिंदी यादव (पूर्व जिला पार्षद) को कोर्ट ने सोमवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एसीजेएम संजय कुमार झा की अदालत में बिंदी यादव और हत्या के दौरान रॉकी के साथ रहे विधान पार्षद मनोरमा देवी (रॉकी की मां) के सरकारी अंगरक्षक राजेश कुमार को पेश किया गया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

इधर मंगलवार को विधान पार्षद मनोरमा देवी के घर की कुर्की-जब्ती हो सकती थी यदि रॉकी की गिरफ्तारी नहीं होती. जांच टीम में शामिल एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, रॉकी यादव को सरेंडर का अल्टीमेटम दिया गया था. सरेंडर नहीं करने की स्थिति में मंगलवार को पुलिस कोर्ट से आदेश लेकर उसके घर की कुर्की-जब्ती प्रक्रिया शुरू कर देती.a