तीन देशों से गया पहुंचे बिहार व झारखंड के 699 लोग

तीन देशों से गया पहुंचे बिहार व झारखंड के 699 लोग

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2020 5:47 AM

बोधगया : कोरोना वायरस के डर से विदेशों में कामकाज व पढ़ाई-लिखाई कर रहे बिहार व झारखंड के लोगों की स्वदेश वापसी का सिलसिला जारी है. सरकार ने वंदे भारत मिशन के तहत उनके आने का बंदोबस्त किया हुआ है. बिहार व झारखंड के लोगों के लिए लैंडिंग प्वाइंट गया एयरपोर्ट को बनाया गया है.

इसी क्रम में बुधवार को यूक्रेन, ओमान व यूएइ से चार विमानों से कुल 699 प्रवासी गया पहुंचे. बिहार के लोगों को बोधगया स्थित विभिन्न होटलों व निगमा मोनेस्टरी में ठहराया गया है, जबकि झारखंड के लोगों को झारखंड सरकार ने अपने पास रखने की व्यवस्था की है.

जानकारी के अनुसार, यूक्रेन से 162 लोग, ओमान से 180 लोग व यूएइ के शारजाह से 168 व रास अल ख्यमाह से 189 लोग गया एयरपोर्ट तक पहुंचे. देर रात तक बिहारवासियों को बोधगया स्थित होटलों में शिफ्ट किया जाता रहा.