गया सहित 66 आरपीएफ निरीक्षकों का हुआ स्थानांतरण

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्यालय से 66 आरपीएफ निरीक्षकों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया गया है. इसमें गया सहित डीडीयू, डेहरी, गया, पटना, किऊल व अन्य रेलवे स्टेशनों के आरपीएफ निरीक्षक शामिल हैं.

By ROHIT KUMAR SINGH | March 20, 2025 5:48 PM

गया. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर मुख्यालय से 66 आरपीएफ निरीक्षकों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया गया है. इसमें गया सहित डीडीयू, डेहरी, गया, पटना, किऊल व अन्य रेलवे स्टेशनों के आरपीएफ निरीक्षक शामिल हैं. गया में बनारसी यादव को आरपीएफ इंस्पेक्टर बनाया गया है. वहीं गया के आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश को धनबाद जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर की कमान सौंपी गयी है. इस संबंध में डीडीयू मंडल के आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि इस फेरबदल में गया सहित डीडीयू मंडल के कई अधिकारी शामिल हैं. गया जंक्शन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश का स्थानांतरण धनबाद रेल मंडल मुख्यालय में किया गया है. अब वे धनबाद जंक्शन आरपीएफ पोस्ट की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं गया में नये आरपीएफ इंस्पेक्टर जल्द से प्रभार ग्रहण करेंगे.

इन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

बनारसी यादव गढ़वा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी से अब गया जंक्शन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी बनाये गये.

विनोद कुमार सिंह रफीगंज पोस्ट प्रभारी से समस्तीपुर मंडल में स्थानांतरण किया गया.

राम सुमेर को बरकाकाना सीआइबी इंस्पेक्टर से अब रफीगंज पोस्ट प्रभारी बनाये गये. राम विलास राम को डेहरी पोस्ट प्रभारी के रूप में एक वर्ष का सेवा विस्तार.हरे कृष्ण ठाकुर का गया सीआइबी इंस्पेक्टर से सोनपुर मंडल स्थानांतरित किया गया.पंकज कुमार यादव को डीडीयू सीआइबी इंस्पेक्टर से समस्तीपुर मंडल स्थानांतरित किया गया.अरविंद कुमार सिंह को किऊल जंक्शन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी से बेगूसराय जंक्शन भेजा गया.

नथुन मांझी को डीडीयू में सेवाएं देने के बाद समस्तीपुर स्थानांतरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है