इंदिरा गांधी कन्या उच्च विद्यालय में 395 छात्राओं को मिले स्कूल बैग
गुरुआ प्रखंड के बाइपास रोड स्थित इंदिरा गांधी कन्या उच्च विद्यालय में गुरुवार को स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के बाइपास रोड स्थित इंदिरा गांधी कन्या उच्च विद्यालय में गुरुवार को स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कुल 395 छात्राओं को बैग दिये गये, जिससे छात्राओं में खुशी देखी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्या पूनम देवी ने की. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए छात्र-हितैषी योजनाएं चला रही हैं, जिसके तहत स्कूल बैग सहित आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को पढ़ाई जारी रखने में सहायता मिलती है. प्रधानाचार्या ने कहा कि ये पहल छात्राओं की उपस्थिति और पढ़ाई में रुचि बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है और आगे भी इसका लाभ मिलता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
