गया से रवाना हुए सूबे के 320 हज यात्री

गया एयरपोर्ट के रास्ते रविवार को सूबे के हज यात्रियों का जत्था रवाना हुआ. रविवार की सुबह स्पाइस जेट के दो विमानों से कुल 320 हज यात्री मक्का-मदीने के लिए रवाना हुए.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 7:31 PM

बोधगया. गया एयरपोर्ट के रास्ते रविवार को सूबे के हज यात्रियों का जत्था रवाना हुआ. रविवार की सुबह स्पाइस जेट के दो विमानों से कुल 320 हज यात्री मक्का-मदीने के लिए रवाना हुए. पहले विमान से 159 यात्री सुबह 6:50 बजे रवाना हुए जिनमें 74 पुरुष व 85 महिलाएं शामिल थीं. दूसरा विमान सुबह 7:50 बजे 161 यात्रियों को लेकर रवाना हुआ. इसमें 92 पुरुष व 69 महिलाएं शामिल थीं. गया एयरपोर्ट पर रवानगी के वक्त जिला प्रशासन की ओर से नोडल पदाधिकारी के साथ ही गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा सहित अन्य ने हज यात्रियों को विदा किया. अब सोमवार से हर सुबह 7: 30 बजे हज यात्रियों को लेकर स्पाइस जेट का विमान 30 मई तक हज यात्रियों को लेकर रवाना होगा. हज यात्रियों के लिए जिला प्रशासन ने गया एयरपोर्ट पर सुविधा व सुरक्षा को लेकर कई तरह की व्यवस्थाएं की हैं. डीएम डॉ त्यागराजन के निर्देशन में की गयी व्यवस्था में किसी भी यात्री को कोई भी छोटी से छोटी समस्या नहीं हो सके, इसका ख्याल रखा गया है. गर्मी व हीट वेव को देखते हुए पीएचइडी द्वारा छह स्नानागार, छह टॉयलेट सेट, हाथ धोने के लिये पांच सिंक, दो चापाकल, नौ सॉकफीट, हाथ-पैर धोने के लिए स्टैंड पोस्ट, दो यूरिनल, दो आरओ वाटर मशीन, पानी ठंडा करने वाली मशीन, वाटर एटीएम, पानी टैंकर इत्यादि की व्यवस्था रखी गयी है. इसके अलावा सुधा डेयरी से समन्वय कर ठंडा पानी आपूर्ति के लिए सुधा टैंकर की भी व्यवस्था एयरपोर्ट पर राखी गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुबह, दोपहर व रात को लेकर तीन शिफ्टों में पर्याप्त डॉक्टर, नर्स व पारामेडिकल स्टाफ को प्रतिनियुक्त कर रखा गया है. इसके अलावा तीन एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी रखे गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version