छोटी औगारी में भाकपा का 29वां अंचल सम्मेलन
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 29वां अंचल सम्मेलन ग्राम पंचायत बिहटा अंतर्गत छोटी औगारी में आयोजित किया गया.
खिजरसराय. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 29वां अंचल सम्मेलन ग्राम पंचायत बिहटा अंतर्गत छोटी औगारी में आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता राजाराम प्रसाद ने की और उद्घाटन राज्य खेत मजदूर यूनियन के सचिव जानकी पासवान ने किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए जानकी पासवान ने कहा कि देश इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है. सत्ताधारी पार्टी आजादी की विरोधी रही है और जनता की बुनियादी समस्याओं के समाधान में विफल रही है. सत्ता बचाने के लिए वह जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्रीयता के नाम पर मतभेद और नफरत फैला रही है. भाकपा के जिला मंत्री सीताराम सिंह ने कहा कि हमें एकजुट रहकर “बदलो सरकार, बचाओ बिहार ” के नारे को साकार करना है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के उम्मीदवार को ही वोट देना है और जुमलेबाजों के बहकावे में नहीं आना है. साथ ही उन्होंने 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली वोटर अधिकार यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की. सम्मेलन में सीताराम यादव, रामबली यादव, रामबालक जमादार, सोहन माझी, विंदेश्वर राम समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
