स्वरेल एप में मिलेंगी रेलवे से जुड़ी 20 सुविधाएं
रेलवे की अलग-अलग सेवाओं के लिए अब यात्रियों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. एक सुपर एप 'स्वरेल' में रेल यात्रियों को 20 सुविधाएं मिलेंगी, जो उनके लिए जरूरी हैं.
गया. रेलवे की अलग-अलग सेवाओं के लिए अब यात्रियों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. एक सुपर एप ”स्वरेल” में रेल यात्रियों को 20 सुविधाएं मिलेंगी, जो उनके लिए जरूरी हैं. एप की खासियत यह होगी कि इसे डाउनलोड करने के बाद यात्रियों को रेलवे की अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग एप डाउनलोड नहीं करने पड़ेंगे. एप आइआरसीटीसी रेल कनेक्ट है. रेल कनेक्ट के साथ ही रेल मदद, यूटीएस, सतर्क, टीएमएस निरीक्षण, आइआरसीटीसी एयरपोर्ट जैसे अन्य एप भी लोग प्रयोग कर सकते हैं. साथ ही इस एप में आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म और पार्सल बुकिंग, ट्रेन और पीएनआर पूछताछ और रेल मदद के माध्यम से सहायता शामिल हैं. इसके अलावा एप उपयोगकर्ताओं को अपने मौजूदा रेलकनेक्ट या यूटीएस ऑन मोबाइल पहचान के प्रमाण का उपयोग करके प्रयोग करने की अनुमति देता है.
क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
आरक्षित टिकट बुकिंगअनारक्षित टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंगपार्सल और माल ढुलाई संबंधी पूछताछ
ट्रेन और पीएनआर स्थिति पूछताछट्रेनों में भोजन का ऑर्डरशिकायत प्रबंधन के लिए रेल मदद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
