नगर निकाय में शामिल किये जायेंगे बोधगया अंचल के और 19 गांव

बोधगया नगर पंचायत के आसपास के 19 गांवों को नगर निकाय में सम्मिलित किये जाने का प्रस्ताव भेजा गया है. बोधगया अंचल कार्यालय के माध्यम से अंचल क्षेत्र के छह पंचायतों के 19 गांवों की सूची व नजरी नक्शा बनाकर सदर एसडीओ गया को उपलब्ध करा दिया गया है.

By Prabhat Khabar | May 23, 2020 2:28 AM

बोधगया : बोधगया नगर पंचायत के आसपास के 19 गांवों को नगर निकाय में सम्मिलित किये जाने का प्रस्ताव भेजा गया है. बोधगया अंचल कार्यालय के माध्यम से अंचल क्षेत्र के छह पंचायतों के 19 गांवों की सूची व नजरी नक्शा बनाकर सदर एसडीओ गया को उपलब्ध करा दिया गया है. इसके तहत मोचारिम पंचायत, पड़रिया पंचायत, धनावां, बकरौर, शेखवारा व बसाढ़ी पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले गांव , जो नगर पंचायत बोधगया की सीमा से सटे हुए हैं, को शामिल किए जाने का प्रस्ताव है.

जानकारी के मुताबिक, मोचारिम, पड़रिया ,धंधवा , कोल्हौरा , भलुआ, महुड़र, तुरी खुर्द, तुरी बुजुर्ग, मस्तपूरा, टेकुना, धनावा, जहान बिगहा , खरांटी , अमर बिगहा , बकरौर, शिलौंजा, रतनारा गंगा बिगहा , हथियार और नीमा गांव को नगर निकाय में शामिल किए जाने का प्रस्ताव है. प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि अगले पांच वर्ष के बाद नगर निकाय अपना खर्च स्वयं वहन करने में सक्षम हो सकेगा और इसके लिए प्रारंभिक खर्च लगभग सात करोड़ रुपये आयेंगे. इसके साथ ही, सफाई कर्मियों के वेतन मद में लगभग साढ़े तीन करोड़ , सफाई व्यवस्था के लिए लगभग तीन करोड़ और नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के मद में डेढ़ करोड़ों रुपए का खर्च बताया गया है. इसमें यह भी कहा गया है कि वर्ष 2011 के जनसंख्या के अनुसार उक्त गांवों की जनसंख्या 26 हजार और 65 प्रतिशत लोग गैर कृषि कार्य में लगे हुए हैं, जबकि 35 प्रतिशत लोग कृषि कार्य में लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version