शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर आइआइएम के प्रोफेसर के खाते से उड़ाये 19.24 लाख रुपये
इस मामले को लेकर पीड़ित के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है
मुख्य संवाददाता, गया जी
साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने आइआइएम, बोधगया के प्रोफेसर निखिल धकाते को शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर झांसे में लिया और उनके बैंक खाते से 1924654 रुपये उड़ा लिये. इस मामले को लेकर पीड़ित के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित प्रोफेसर निखिल धकाते ने साइबर थाने के दारोगा को बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर दो नंबरों से कॉल आया और कॉल करनेवाले ने उन्हें शेयर मार्केट में पैसा लगाने का सुझाव दिया. तब उसने झांसे देकर उनके बैंक खाते से 816654 रुपये और दूसरे बैंक खाते से डीमेट द्वारा 11 लाख आठ हजार रुपये उड़ा लिया. इधर, पीड़ित के बयान पर साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.15 बार ओटीपी आया, बैंक खाते से उड़ाये 99 हजार रुपये
गया जी.
साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने गया जी शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मखदुम कॉलोनी के रहनेवाले वसीम अकरम को झांसे में लिया और उनके बैंक खाते से 99 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर लिया. इस मामले को लेकर पीड़ित ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पीड़ित वसीम अकरम ने साइबर थाने के दारोगा को बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर 15 बार ओटीपी आया. लेकिन, उन्होंने ओटीपी के बारे में किसी को शेयर नहीं किया. इसके बावजूद उनके बैंक खाते से 99 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. इधर, पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर साइबर थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी है.नौकरी कराने के नाम पर ठगे 53 हजार रुपये, केस दर्ज
गया जी.
गया जी शहर में स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर-ओटीए में पोस्टेड हरीश सिंह के बेटे नीतेश को नौकरी कराने के नाम पर 53000 रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़ित हरीश सिंह के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
