कुरमावां में 18 बीघे में लगी गेहूं की फसल जली

कुरमावां गांव में शुक्रवार को नेवारी के एक पुंज में आग लगने से लगभग 40 हजार नेवारी जलकर राख हो गयी. कुरमावां गांव के विजय कुमार के पुंज में आग लगी थी.

By KALENDRA PRATAP SINGH | April 25, 2025 8:17 PM

फोटो-गया बोधगया 421-अगलगी में जलता धान का पुंज वरीय संवाददाता, बोधगया कुरमावां गांव में शुक्रवार को नेवारी के एक पुंज में आग लगने से लगभग 40 हजार नेवारी जलकर राख हो गयी. कुरमावां गांव के विजय कुमार के पुंज में आग लगी थी. इसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने दमकल के साथ पहुंच कर आग पर काबू पाया. आग लगने की दूसरी घटना मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव की है. यहां गेहूं के खेत में किसी ने सिगरेट पीकर फेंक दिया जिससे 10 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. इसमें कई किसानों का नुकसान हुआ है. इसमें राजकुमार यादव, हरि यादव, रामपति यादव, चंद्रदेव यादव, गोपाल यादव के खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. सूचना पर पहुंचे दमकल ने आग पर काबू पाया. इधर जमड़ी गांव में भी लगभग आठ बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंचा और आग पर काबू पाया. किसानों का कहना है कि करीब लाख रुपये की परिसंपत्ति का नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है