बोधगया में ज्ञानयात्रा से आज होगा बौद्ध महोत्सव का आगाज

बोधगया (गया) : बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित होनेवाले बौद्ध महोत्सव का आगाज मंगलवार की सुबह बुद्ध की तपस्थली ढूंगेश्वरी पहाड़ी से ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर तक की पदयात्रा से होगी. इसमें हजारों की संख्या में बौद्ध भिक्षु, भिक्षुणी, श्रद्धालु, प्रशासनिक पदाधिकारी व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग शामिल होंगे. ज्ञानयात्रा का शुभारंभ ढूंगेश्वरी पहाड़ी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 28, 2020 5:51 AM
बोधगया (गया) : बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित होनेवाले बौद्ध महोत्सव का आगाज मंगलवार की सुबह बुद्ध की तपस्थली ढूंगेश्वरी पहाड़ी से ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर तक की पदयात्रा से होगी.
इसमें हजारों की संख्या में बौद्ध भिक्षु, भिक्षुणी, श्रद्धालु, प्रशासनिक पदाधिकारी व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग शामिल होंगे. ज्ञानयात्रा का शुभारंभ ढूंगेश्वरी पहाड़ी की तलहट्टी से सुबह सात बजे होगा. इसके बाद शाम को कालचक्र मैदान में ग्रामश्री मेले का उद्घाटन मगध के आयुक्त असंगबा चुबा आओ करेंगे. बुधवार की शाम को सीएम नीतीश कुमार कालचक्र मैदान में बौद्ध महोत्सव का विधिवत उद्घाटन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version