गया में युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, आगजनी और रोड जाम

गया : बिहार में गया शहर के विष्णुपद थाना इलाके में घुघरीटांड मुहल्ले में अपराधियों ने मुकेश यादव नामक युवक को रविवार की सुबह सरेआम गोली मारी दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी मौत हो गयी.... सिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2019 1:37 PM

गया : बिहार में गया शहर के विष्णुपद थाना इलाके में घुघरीटांड मुहल्ले में अपराधियों ने मुकेश यादव नामक युवक को रविवार की सुबह सरेआम गोली मारी दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी मौत हो गयी.

सिटी डीएसपी राजकुमार शाह ने बताया कि शनिवार की रात उसी मुहल्ले में दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसी विवाद को सुलझाने को लेकर बुधवार की सुबह मुहल्ले में मंदिर के पास समझौता को लेकर बैठक आयोजित की गयी थी. इसी दौरान दूसरे पक्ष ने मुकेश यादव को सरेआम गोली मार दी. जानकारी के अनुसार, मुकेश यादव भी अपराधिक प्रवृत्ति का युवक था. एक आपराधिक मामले में जेल भी जा चुका है.