मॉनसून के जल्द आने और बारिश को लेकर भगवान इंद्र की हो रही आराधना, 10 दिवसीय महायज्ञ शुरू

खिजरसराय : बेलमा ग्राम में कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय पंचकुंडीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने जल भरी की और यज्ञस्थल पर कलश प्रतिष्ठान के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश की स्थापना की.... कथा वाचक अयोध्या के श्रीश्री अरुण जी महाराज की देख-रेख में महायज्ञ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 1:14 PM

खिजरसराय : बेलमा ग्राम में कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय पंचकुंडीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने जल भरी की और यज्ञस्थल पर कलश प्रतिष्ठान के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश की स्थापना की.

कथा वाचक अयोध्या के श्रीश्री अरुण जी महाराज की देख-रेख में महायज्ञ की शुरुआत की गयी. बेलवां गांव में 10 दिनों तक चलनेवाले इस विशेष महायज्ञ में भगवान इंद्र की आराधना की जायेगी, ताकि जल्दी से मॉनसून आये और बारिश हो. पिछले दिनों सूखा पड़ने के कारण ग्रामीणों ने इस यज्ञ को आपसी समन्वय के बाद कराने का निर्णय लिया था. इस धार्मिक अनुष्ठान के लिए आयोध्या के स्वामी वरुण दास सहित विभिन्न जगहों से साधु-संत भी पधारे हुए हैं. यज्ञ को लेकर अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद व सचिव कामदेव प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण यज्ञ जुटे हैं.