ATM से नकदी नहीं निकाल पाने पर मशीन चुरा ले जा रहे थे चोर, कार का टायर फटने पर एटीएम सहित कार छोड़ भागे अपराधी

गया : जिले में एटीएम से नकदी निकालने में नाकाम होने पर चोरों ने एटीएम को ही चुरा लिया. मंगलवार की सुबह एक लावारिस हालत में बरामद कार से एटीएम को बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर बोधगया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 5, 2019 3:05 PM

गया : जिले में एटीएम से नकदी निकालने में नाकाम होने पर चोरों ने एटीएम को ही चुरा लिया. मंगलवार की सुबह एक लावारिस हालत में बरामद कार से एटीएम को बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर बोधगया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के बोधगया की धर्मारण्य वेदी के पास मंगलवार की सुबह लावारिस हालत में पड़ी एक कार से एटीएम को बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतीत होता है कि कार का टायर फटने के बाद गाड़ी छोड़कर अपराधी फरार हो गये. एटीएम लदी कार को देखने के लिए स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बोधगया की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने मौके से एक गैस कटर भी बरामद किया है. मिली सूचना के मुताबिक, विष्णुपद थाना क्षेत्र के घुघरीटांड़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है. घटना के संबंध में सिटी एसपी अनिल कुमार ने बताया कि एक एटीएम चोरों द्वारा चुरा लिया गया था. इसे बाद में एक कार से बरामद किया गया है. देखने से प्रतीत होता है कि मशीन से नकदी नहीं निकाल पाने पर चोर एटीएम को ही लेकर फरार हो रहे थे. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version