अब भी पारा तीन डिग्री के पास, छायेगा घना कुहासा

गया : पिछले नाै दिनाें से प्रदेश में गया सबसे ठंडा जिला बना है. शीतलहर व नमी के कारण कनकनी बेशुमार बढ़ी है. इस वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हाे गया है. हालांकि मंगलवार को नये साल के पहले दिन लोगों के उत्साह पर ठंड फीकी दिखाई दी और मंदिरों, पिकनिक स्पॉटों, हाेटलाें, रेस्टाेरेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2019 7:01 AM
गया : पिछले नाै दिनाें से प्रदेश में गया सबसे ठंडा जिला बना है. शीतलहर व नमी के कारण कनकनी बेशुमार बढ़ी है. इस वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हाे गया है. हालांकि मंगलवार को नये साल के पहले दिन लोगों के उत्साह पर ठंड फीकी दिखाई दी और मंदिरों, पिकनिक स्पॉटों, हाेटलाें, रेस्टाेरेंट में लोगों की भीड़ देखी गयी.
जाे लाेग निकले वह गर्म कपड़ाें से पूरी तरह अपने शरीर काे ढंके नजर आये. मंगलवार को गया का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री व अधिकतम 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शाम चार बजे के बाद कनकनी का असर काफी महसूस किया जाने लगा. पिकनिक मनाने गये लाेग जल्दी ही घर लाैट आये. शाम में बाजार में भी चहल-पहल कम ही रही.
शाम ढलते ही चाैक, चाैराहे, घराें व संस्थानाें के आगे लोग अलाव जला कर सेंकते दिखे. माैसम विज्ञानी की मानें, ताे दाे दिनाें में माैसम में सुधार ताे हाेगा, पर कुहासे का असर ज्यादा दिखेगा. दिन में सुबह देर से धूप खिल सकती है.