पंखे से लटकी मिली महिला की लाश, पति हुआ गिरफ्तार

बोधगया : टीका बिगहा मुहल्ले में रविवार की सुबह 26 वर्षीय महिला रिंकी सिंह का शव पंखे से लटका हुआ मिला है. मृतका अजय सिंह की पत्नी थी व उसके दो बच्चे भी हैं. रिंकी सिंह की मौत के बाद गुरारू थानाक्षेत्र के कोची गांव के रहनेवाले पिता मुन्ना प्रसाद ने बोधगया थाने में मृतका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 5:42 AM
बोधगया : टीका बिगहा मुहल्ले में रविवार की सुबह 26 वर्षीय महिला रिंकी सिंह का शव पंखे से लटका हुआ मिला है. मृतका अजय सिंह की पत्नी थी व उसके दो बच्चे भी हैं. रिंकी सिंह की मौत के बाद गुरारू थानाक्षेत्र के कोची गांव के रहनेवाले पिता मुन्ना प्रसाद ने बोधगया थाने में मृतका के पति अजय सिंह, सास, ससुर व मौसेरी सास पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मृतका के पति अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के पिता ने कहा कि उसकी बेटी को हर वक्त ससुराल के लोग प्रताड़ित करते थे. घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि रविवार की सुबह रिंकी कुमारी अपने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर पंखे से झूल रही थी.
कमरे के अंदर रही ढाई वर्षीय बेटी के रोने की आवाज सुन कर घरवाले पहुंचे और दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंचे. आनन-फानन में घरवालों ने ही शव को नीचे उतार दिया. इसकी सूचना बोधगया थाने को दी गयी, शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बोधगया थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो ने बताया कि आसपास के लोगों से पता चला है कि पति-पत्नी व घर के अन्य लोगों में अक्सर विवाद होता था. पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य फरार है.