शराब के नशे में दो पियक्कड़ सड़क पर पड़े एक घायल को लेकर जब पहुंच गये अस्पताल और उसके बाद…
गया : बिहारके गयामें खिजरसरायके नशे में उपजी नेक नियति ने दो पियक्कड़ों को हवालात पहुंचा दिया. दोनों पियक्कड़ सड़क पर पड़े एक घायल को लेकर महकार सीएचसी पहुंचे थे. वहां इलाज में हो रही देरी व रेफर किये जाने की बात सामने आने पर दोनों डॉक्टर से भिड़ गये. इतने में पुलिस भी मौके […]
गया : बिहारके गयामें खिजरसरायके नशे में उपजी नेक नियति ने दो पियक्कड़ों को हवालात पहुंचा दिया. दोनों पियक्कड़ सड़क पर पड़े एक घायल को लेकर महकार सीएचसी पहुंचे थे. वहां इलाज में हो रही देरी व रेफर किये जाने की बात सामने आने पर दोनों डॉक्टर से भिड़ गये. इतने में पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और हंगामा कर रहे दोनों पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया. जांच में शराब की पुष्टि होने पर दोनों को जेल भेज दिया. इधर, घायल की भी समय से उपचार नहीं होने पर मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया.
बताया जाता है कि गया-खिजरसराय मुख्य मार्ग पर कामता नगर भुइंटोली के पास गांव के ही रहनेवाले अरुण मांझी किसी गाड़ी के धक्के से घायल होकर सड़क पर गिरे थे. इसी रास्ते से बाइक से गुजर रहे हुलासगंज के लाट गांव के रहनेवाले ज्योति कुमार व कोशवार गांव के रिंकू शर्मा की नजर घायल पर पड़ी. दोनों ने घायल को बाइक पर लाद कर महकार सीएचसी पहुंचाया. वहां मौजूद डॉक्टर ने घायल की गंभीर हालत को देख उसे रेफर करने की बात कही. रेफर की बात सुन कर दोनों हंगामा करने लगे और डॉक्टर से हाथापाई भी की. अस्पताल के डॉक्टरों ने इसकी सूचना महकार थाने को दी. इस दौरान घायल अरुण मांझी की मौत हो गयी.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हंगामा करने के आरोपित दोनों लोगों को हिरासत में लिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया. महकार थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मशीन से जांच करने पर हंगामा करनेवाले दोनों आरोपितों के शराब पीने की पुष्टि हुई. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
