Gaya Pitrupaksha Mela Special: शहर की सड़कों पर दौड़ेंगी 103 रिंग व सीएनजी बसें, मुफ्त में 50 ई-रिक्शा भी

विष्णुपद व बोधगया के बीच प्रदूषण रहित 15 सीएनजी बसें चलेंगी. पितृपक्ष मेला को लेकर तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. 17 दिवसीय पितृपक्ष मेले में शहर की सड़कों पर सरपट 103 रिंग बसें दौड़ेंगी. इनमें से 15 की संख्या में सीएनजी बसें भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 3, 2022 5:43 AM

गया. पितृपक्ष मेले में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग के साथ जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित पिंडवेदियों तक पिंडदानियों को पहुंचाने के लिए मुकम्मल परिवहन की व्यवस्था की गयी है. 17 दिवसीय पितृपक्ष मेले में शहर की सड़कों पर सरपट 103 रिंग बसें दौड़ेंगी. इनमें से 15 की संख्या में सीएनजी बसें भी शामिल हैं. जिला पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि सभी सीएनजी बसें विष्णुपद व बोधगया के बीच चलायी जायेंगी. इन बसों की मॉनिटरिंग निगम प्रशासन करेगा. सभी सीएनजी बसें 30 सीटर होंगी.

विष्णुपद से प्रेतशिला के बीच चलेंगी 40 रिंग बसें

पितृपक्ष मेले को लेकर जिला प्रशासन की ओर से गठित यातायात और परिवहन व्यवस्था कोषांग के प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि विष्णुपद मंदिर से प्रेतशिला के बीच 40 रिंग बसें चलायी जायेंगी. साथ ही रेलवे स्टेशन से विष्णुपद के बीच 15, विष्णुपद से बोधगया के बीच 12 रिंग बसें चलायी जायेंगी. उन्होंने बताया कि इन रूटों के अलावा जरूरत पड़ने पर शहर के अन्य वेदी स्थलों के लिए भी शेष बची रिंग बसों को विष्णुपद मंदिर व रेलवे स्टेशन से चलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि सभी रिंग और सीएनजी बसों का परिचालन सुबह पांच बजे से रात नौ बजे निर्धारित किया गया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर समय-सीमा में बदलाव भी किया जा सकता है.

रेलवे स्टेशन पर लगाया जायेगा काउंटर

पितृपक्ष मेले में पिंडदानियों को यातायात और परिवहन की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से मेला अवधि के दौरान रेलवे स्टेशन पर प्रीपेड टैक्सी व ऑटो संचालन के लिए काउंटर भी लगाया जायेगा. परिवहन नियमों के पालन और तीर्थ यात्रियों को आर्थिक शोषण से बचाव के लिए सभी वाहन चालकों को प्रशिक्षित भी किया गया है. वहीं, विष्णुपद मंदिर तक पहुंचने के लिए 50 नि:शुल्क ई-रिक्शा की व्यवस्था की गयी है. इ-रिक्शा से यात्रा करने वाले किसी भी पिंडदानी से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version