Gaya Airport: विमानों की आवाजाही बढ़ने से लोगों को मिलेगा लाभ, राज्य सरकार ने घटाया VAT

राज्य सरकार ने Gaya Airport पर विमानों को ईंधन लेने में बड़ी सहूलियत देते हुए अपने हिस्से के वैट चार्ज को 29 प्रतिशत से घटा कर मात्र चार प्रतिशत कर दिया है. इस कारण यहां ईंधन लेने के लिए दूसरे रूट के विमानों की भी आवाजाही भी बढ़ जायेगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 21, 2022 5:37 AM

बोधगया. राज्य सरकार ने गया एयरपोर्ट पर विमानों को ईंधन लेने में बड़ी सहूलियत देते हुए अपने हिस्से के वैट चार्ज को 29 प्रतिशत से घटा कर मात्र चार प्रतिशत कर दिया है. इससे गया एयरपोर्ट पर विमानों को सस्ता ईंधन मिल पायेगा और इस कारण यहां ईंधन लेने के लिए दूसरे रूट के विमानों की भी आवाजाही भी बढ़ जायेगी.

Gaya Airport पर यात्रियों की आवाजाही बढ़ सकती है

मुख्य रूप से घरेलू विमानों के Gaya Airport तक पहुंचने से यात्रियों की आवाजाही भी बढ़ सकती है और ज्यादातर विमान, जो दूसरे रूट से भी आवाजाही कर रहे हैं, वह सस्ता इंधन लेने के लिए गया एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और गया एयरपोर्ट का रूट तय करेंगे. इससे गया आने व गया से बाहर जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा. घरेलू विमानों की आवाजाही बढ़ जायेगी और गया एयरपोर्ट देश के कई बढ़े शहरों से जुड़ जायेगा. यहां तक कि बैंकॉक से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाले विमान भी वाया गया का रूट पसंद करेंगे.

एयरपोर्ट कार्यालय से मिली जानकारी

एयरपोर्ट कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक गया में इंधन लेने से विमानों को एक हजार लीटर ईंधन पर कम से कम 20 हजार रुपये की बचत होगी. अमूमन कोई भी विमान ईंधन रिफिलिंग के वक्त दो हजार लीटर के करीब फ्यूल लेते हैं. इस तरह विमानन कंपनियों को एक मर्तबा इंधन लेने में कम से कम 40 हजार रुपये की बचत होगी. इसका लाभ उठाने के लिए अब चेन्नई से दिल्ली व दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाले विमान भी गया एयरपोर्ट का रूट ही पसंद करेगा.

लैंडिंग चार्ज के रूप में आमदनी बढ़ेगी

राज्य सरकार ने गया व बोधगया में देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा करने व गया एयरपोर्ट के रास्ते ज्यादा से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही बढ़ाने को लेकर यह निर्णय किया है. इससे गया व बोधगया को आर्थिक लाभ भी मिलेगा. विमानों की आवाजाही बढ़ने से गया एयरपोर्ट को भी फायदा होगा और विमानों के लैंडिंग चार्ज के रूप में आमदनी बढ़ेगी.

Next Article

Exit mobile version