भागलपुर-शिवनारायणपुर तक इलेक्ट्रिक इंजन लगी मालगाड़ी चलेगी, 18 को पीएम करेंगे उद्घाटन

भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितंबर को दिल्ली से वीसी के जरिये भागलपुर से शिवनारायणपुर के बीच विद्युतीकरण का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान इलेक्ट्रिक इंजन लगी मालगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.

By Prabhat Khabar | September 17, 2020 3:13 AM

भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 सितंबर को दिल्ली से वीसी के जरिये भागलपुर से शिवनारायणपुर के बीच विद्युतीकरण का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान इलेक्ट्रिक इंजन लगी मालगाड़ी को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.

कार्यक्रम में रेल मंत्री पीयुष गोयल भी रहेंगे. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भागलपुर के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर होगा. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर एलइडी स्क्रीन लगेगा. जंक्शन पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. कार्यक्रम में मालदा रेल मंडल के डीआरएम सहित अन्य अधिकारी भी रहेंगे.

भागलपुर-शिवनारायणपुर के बीच विद्युतीकरण का काम फरवरी में ही पूरा हो गया था. जुलाई के पहले सप्ताह में मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चला कर स्पीड की जांच कर परिचालन की हरी झंडी दी थी. 2016 में यह काम शुरू हुआ था. अभी किऊल से कोलकाता तक विद्युतीकरण काम पूरा हो गया है और इसी रूट में इलेक्ट्रनिक इंजन चल रही है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version