पटना: रेलवे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर, 130 लोगों की हुई जांच 

पटना: रेलवे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना जंक्शन, करबिगहिया में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar | December 11, 2025 6:19 PM

पटना: रेलवे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना जंक्शन, करबिगहिया में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 130 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई. शिविर फोर्ड हॉस्पिटल के द्वारा लगाया गया था. शिविर का उद्घाटन ईस्ट सेंट्रल रेलवे के प्रबंध निदेशक डॉ. सुबोध कुमार मिश्रा ने किया. 

हरेक को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए: डॉ. सुबोध कुमार मिश्रा 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं. हरेक व्यक्ति को अपनी व्यस्तता को कुछ देर विराम देकर अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए और विभिन्न प्रकार के जांच समय-समय पर करवाने चाहिए. सुबह से शुरू हुए इस शिविर में फोर्ड हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत विवेक, स्पाइन विशेषज्ञ डॉ. मणि आनंद और गैस्ट्रो विशेषज्ञ डॉ. राम किशोर सिंह मौजूद रहे. इस दौरान विशेषज्ञों ने हड्डी और जोड़ से संबंधित दर्द, कमर-दर्द, स्पाइनल समस्याएं, पाचन तंत्र से जुड़ी दिक्कतें और अन्य सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर लोगों को परामर्श दिया. 

इन वजहों से होती है हड्डियों की समस्या: डॉ. विनीत विवेक 

कार्यक्रम के दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत विवेक ने कहा, “लाइफस्टाइल में बदलाव, लंबे समय तक बैठकर काम करने और कैल्शियम की कमी के कारण हड्डियों से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं. समय पर जांच और इलाज से बड़ी परेशानियों से बचा जा सकता है.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

युवाओं में भी तेजी से बढ़ रही है स्पाइनल दिक्कतें: डॉ. मणि आनंद

स्पाइन विशेषज्ञ डॉ. मणि आनंद ने कहा कि युवा वर्ग में भी स्पाइनल दिक्कतें तेजी से बढ़ रही हैं. नियमित एक्सरसाइज, सही बैठने की आदतें तथा समय-समय पर जांच बेहद जरूरी हैं. वहीं, गैस्ट्रो विशेषज्ञ डॉ. राम किशोर सिंह ने पाचन तंत्र की स्वास्थ्य समस्याओं को गंभीरता से लेने और सही खानपान अपनाने की सलाह दी. शिविर में आए लोगों ने इस पहल की सराहना की. उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं को बेहतर ढंग से समझने और विशेषज्ञ सलाह लेने का अवसर देती हैं.

इसे भी पढ़ें: पटना में बनेगा देश का पहला पावर म्यूजियम, CM के एडवाइजर ने की हाई-प्रोफाइल मीटिंग