BJP के पूर्व सांसद ने प्रशांत किशोर को गिफ्ट किया है आलीशान बंगला, चलने के लिए करते हैं लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल

Prashant Kishore: 2 जनवरी से पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावा किया जा रहा है.

By Prashant Tiwari | January 8, 2025 7:00 AM

जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर इन दिनों बीपीएससी अभ्यर्थियों का समर्थन करके मीडिया की सुर्खियो में बने हुए है. अभ्यर्थियों की मांग को लेकर 2 जनवरी से पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन कर रहे पीके को पुलिस ने सोमवार की भोर में अपने हिरासत में ले लिया. ऐसे में प्रशांत किशोर को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे है. इसी में से उनके पटना वाले घर को लेकर भी दावा किया जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है दावे की हकीकत?

बीजेपी के पूर्व सांसद उदय सिंह

BJP के पूर्व सांसद ने गिफ्ट किया है बंगला

सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत किशोर पिछले ढाई साल से पटना के जिस आलीशान बंगले ‘शेखपुरा हाउस’ में रह रहे हैं, वो भी उदय सिंह का ही है. कुछ लोग कहते हैं कि सिंह ने यह बंगला प्रशांत को गिफ्ट कर दिया है. तो वही कुछ लोगों यह भी कहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है. लेकिन यह बात एकदम सही है कि प्रशांत किशोर का पटना में अपना कोई बंगला नहीं है. 

Bjp के पूर्व सांसद ने प्रशांत किशोर को गिफ्ट किया है आलीशान बंगला, चलने के लिए करते हैं लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल 3

प्रशांत करते हैं लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल

विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों का ध्यान गांधी मैदान में खड़ी एक लग्जरी बस पर पड़ी. जिसे आम बोलचाल की भाषा में  वैनिटी वैन कहा जाता है. बता दें कि प्रशांत जब पूरे बिहार में पद यात्रा कर रहे थे उस वक्त भी यह बस उनके साथ दिखती थी. वही वह कही आने जाने के लिए फॉर्चूनर कार का इस्तेमाल करते हैं. रामगढ़ उपचुानव में जब वह जनसुराज के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचे तो लग्जरी गाड़ियों का काफिला उनके साथ दिखा.  

क्या है इस 5- स्टार वैनिटी वैन के अंदर?

इस वैनिटी वैन को जब पटना प्रशासन ने जब्त कर दिया तो उसके बाद इसके ड्राइवर ने मीडिया को बताया, इस वैनिटी वैन के अंदर एक बेडरूम, एक वॉशरूम और दो गद्देदार कुर्सी लगी हुई हैं. इस वैनिटी वैन के अंदर केवल दो या तीन लोग ही एक साथ अंदर बैठ सकते हैं और इससे ज्यादा लोगों के इस वैन में बैठने की गुंजाइश नहीं है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-07-at-2.16.53-PM-2.mp4

वैनिटी वैन में है वॉकी टॉकी की सुविधा

ड्राइवर के मुताबिक, इस वैनिटी वैन में वॉकी टॉकी की भी सुविधा है जिससे गाड़ी के अंदर बैठा व्यक्ति गाड़ी चलाते हुए ड्राइवर से संपर्क कर सकता है. ड्राइवर ने बताया कि इस वैनिटी वैन के अंदर एक फ्रिज भी है और यह पूरा वाहन सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर से लैस है. प्रशांत किशोर जब पदयात्रा कर रहे थे तो इसी वैनिटी वैन में आराम फरमाते थे. जब गांधी मैदान में प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे थे तो उन्होंने इस वैनिटी वैन का इस्तेमाल केवल वॉशरूम के लिए किया है.

इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर कर रहे BJP के पूर्व सांसद की 5 स्टार वैनिटी का इस्तेमाल, जानिए वैन की खासियत