Bihar: सहरसा में भी बदमाशों ने बेगूसराय की तरह घूम-घूमकर की फायरिंग, SP लिपि सिंह की पुलिस को खुली चुनौती

Bihar Crime News: सहरसा में भी बेगूसराय गोलीकांड के जैसी ही घटना को अंजाम दिया गया है. बदमाशों ने बेखौफ होकर फायरिंग की और फरार हो गये. कई जगहों पर जाकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 26, 2022 12:59 PM

Bihar Crime News: बिहार के सहरसा से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है. बेगूसराय की तरह सहरसा में भी बदमाशों ने बेखौफ होकर फायरिंग किया और इलाके में दहशत फैलाया. जिले के सिमरी बख्तियारपुर में शुक्रवार रात बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. गुरुवार को भी बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करके भागे थे. लगातार दो दिनों से ऐसी घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने लोगों के अंदर भय पैदा कर दिया है.

लगातार दो दिनों से मनमाने तरीके से कर रहे फायरिंग

सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में शुक्रवार रात अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इससे एक दिन पहले गुरुवार को भी बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. लगातार दो दिनों से की जा रही फायरिंग सहरसा पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुकी है. शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे के आस-पास सिमरी बख्तियारपुर नप क्षेत्र के मुख्य बाजार , मुरली चौक, पोखड़ सड़क आदि जगहों पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोलीबारी के बाद बदमाश भाग खड़े हुए.

गुरुवार की रात रेस्टोरेंट पर हमला

बता दें कि गुरुवार की रात को भी सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत पुरानी बाजार के पास फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. एक रेस्टोरेंट के शीशे भी बदमाशों ने तोड़ दिये थे. अब अगले दिन शुक्रवार को भी कई जगहों पर फायरिंग की घटना से लोग भयभीत हो चुके हैं.

Also Read: मुंगेरिया अवैध हथियार: फेसबुक व WhatsApp से सौदा फिर Online पेमेंट, कारोबार के हाईटेक तरीके का खुलासा
बीजेपी ने जताया विरोध

लगातार दो दिनों से सिमरी बख्तियारपुर में हुई फायरिंग से एक ओर जहां इलाके में दहशत है.वही दूसरे ओर बीजेपी घटना को जंगलराज की वापसी बता रही है.बीजेपी नेता रितेश रंजन ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर बाजार के विभिन्न इलाके में फायरिंग कर डर का माहौल खड़ा किया जा रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है.यह जंगलराज के संकेत है.प्रशासन अविलंब दोषी को गिरफ्तार करें, नहीं तो हमलोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. बता दें कि बेगूसराय में इसी तरह बेखौफ होकर बदमाशों ने राह चलते लोगों पर गोलीबारी की थी.

(इनपुट- सहरसा से आयुष)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version