profilePicture

सहरसा में लूटपाट के दौरान फायरिंग, ड्राइवर को मारी बैक टू बैक तीन गोलियां

बिहार में बेखौफ हो चुके लुटेरों के लिए किसी को भी गोली मार देना आम बात हो गयी है. ताजा मामला सहरसा का है. सहरसा लूटपाट के दौरान बदमाशों ने एक पिकअप वैन के ड्राइवर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2023 5:37 PM
an image

सहरसा. बिहार में बेखौफ हो चुके लुटेरों के लिए किसी को भी गोली मार देना आम बात हो गयी है. ताजा मामला सहरसा का है. सहरसा लूटपाट के दौरान बदमाशों ने एक पिकअप वैन के ड्राइवर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सहुरिया पुल के पास की है.

लुटेरों ने उसे तीन गोलियां मारी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की देर रात बनमा-सुगमा पथ के सहुरिया पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान पिकअप वैन के ड्राइवर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद आनन-फानन में घायल ड्राइवर को इलाज के लिए सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल घायल ड्राइवर का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. लुटेरों ने उसे तीन गोलियां मारी हैं.

लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली

जख्मी पिकअप ड्राइवर की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी मंटू साह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मंटू साह अपने भाई के साथ पिकअप लेकर खगड़िया के कंजरी गांव कुछ सामान लाने जा रहा था. जैसे ही सहुरिया पुल के पास पहुंचा तो बाइक सवार बदमाशों ने पिकअप को रोक दिया और लूटपाट करने लगे. मंटू ने लूटपाट का विरोध किया, तो बदमाशों ने उसके ऊपर गोली चला दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.

संबंधित खबर

Election Express: छपरा में चौपाल तीखी बहस, लचर ड्रेनेज सिस्टम पर लोगों ने उठाये सवाल

Bihar: वैशाली में केंद्र की योजना से जयकिशुन को मिला पक्‍का घर, रणधीर कर रहे आधुनिक खेती

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त से बिहार में, बोले—अब की बार वोट चोरों की हार

Gandhi Maidan:गांधी मैदान परेड 15 जगहों पर लाइव, तिरंगे की रोशनी में नहाए शहर के भवन

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version