Bihar News: भागलपुर के हसनगंज में लगी भीषण आग, घर में मौजूद डीलर झुलसा, पहुंची दमकल की टीम

Bihar News: भागलपुर में गुरुवार सुबह एक घर में भीषण आग लग गयी. घर के अंदर रखे कई गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की भी सूचना है. वहीं आस-पास के लोग घर से बाहर भागने लगे. आग की भीषण लपटों को देख दमकल की टीम मौके पर पहुंची है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 17, 2022 10:52 AM

भागलपुर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक घर में भीषण आग लगी है. घटना मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनगंज की है. गुरुवार सुबह अचानक सिकंदरपुर हरिजन टोला की एक घर से आग की लपटें बाहर आने लगी. जिसे देखकर लोग भयभीत हो गये. वहीं देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. फिलहाल दमकल की टीम मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की जद्दोजहद जारी है.

गुरुवार को हसनपुर के एक घर में लगी आग की लपटें तेजी से फैलने लगी. आग ने पूरे घर को अपनी जद में कर लिया. आग की लपटों और ब्लास्ट के भय से आस-पास के लोग अपने घरों से बाहर भाग गये. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन आग ने जिस तरह भयावह रुप ले लिया है. दमकल विभाग को और अधिक गाड़ियों को लाकर आग पर काबू करने की जरुरत पड़ सकती है.

बताया जा रहा है कि जिस घर में आग लगी है वहां किरोसिन तेल का भी स्टॉक था. आग लगने के बाद किरोसिन के स्टॉक की वजह से आग फैल गयी और विकराल रूप ले लिया. वहीं घर में मौजूद पवन कुमार साह बुरी तरह आग से जल गये. आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

आग की लपटें काफी तेजी से फैलने लगी. दमकल की छोटी गाड़ी मौके पर पहुंच सकी. आग बुझाने का काम कर्मियों ने शुरू किया लेकिन आग ने जैसा विकराल रूप लिया है, बड़ी गाड़ियों के बिना काबू पाना असंभव दिखा. वहीं घटनास्थल पर बड़ी गाड़ियों को लेकर पहुंचने में दिक्कत हो रही थी. प्रयास जारी रहा.

Next Article

Exit mobile version